नींबू के भावों ने छुआ आसमान तो बढ़ी चोरी की वारदातें, उड़ गई व्यापारियों की नींद
बाजार में नींबू की रेकॉर्ड तोड़ कीमतें होने के कारण अब यह चोरों के निशाने पर आ गया है। जयपुर की मुहाना टर्मिनल सब्जी मंडी में नींबू चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। मंडी परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन फिर भी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं। इसके बावजूद नींबू, आलू, प्याज सहित अन्य महंगी सब्जियां चोरी होने से व्यापारी परेशान हैं।
व्यापारियों ने कहा कि मंडी सचिव से लेकर आलाधिकारी मंडी में सुरक्षा को लेकर सचेत नहीं हैं। व्यापारियों के अनुसार नींबू का थोक भाव अभी 130 रुपए और बाजार में 250 रुपए किलो तक है। रमजान के रोजे चलने के कारण एवं तेज गर्मी के कारण नीबू की मांग बाजार में ज्यादा हो गई है।
व्यापारियों ने कहा कि मंडी सचिव से लेकर आलाधिकारी मंडी में सुरक्षा को लेकर सचेत नहीं हैं। व्यापारियों के अनुसार नींबू का थोक भाव अभी 130 रुपए और बाजार में 250 रुपए किलो तक है। रमजान के रोजे चलने के कारण एवं तेज गर्मी के कारण नीबू की मांग बाजार में ज्यादा हो गई है।
No comments