Breaking News

नौगांवा एसएचओ को हटाया:दबिश के दौरान 20 दिन की बालिका की मौत का मामला

पहले 5 पुलिसकर्मी लाइन हो चुके
अलवर में नौगावां के तेलियाबास गांव में साइबर ठगी करने वाले संदिग्ध आरोपियों पर दबिश के दौरान 20 दिन की बालिका की मौत के मामले में एसएचओ अजीत बड़सरा को हटा दिया है। इससे पहले 5 पुलिसकर्मियों को लाइन में भेज दिया था।
असल में अलवर पुलिस ने 3 मार्च को नौगांवा के तेलियाबास गांव में सुबह करीब 6 बजे दबिश दी थी। जहां इमरान के मकान में पहुंचे तो वहां चारपाई पर 20 दिन की बालिका रजाई में लिपटी सो रही थी। दूसरे बेड पर सो रहे इमरान को पकडऩे के लिए पुलिसकर्मी ने चारपाई पर पैर रख दिया था। जिसे बालिका चोटिल हो गई थी। गला दबने से उसकी मौत होने का आरोप लगा था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

No comments