Breaking News

राजस्थान में ड्रोन-सीसीटीवी से सेंसेटिव इलाकों में निगरानी:सड़कों पर उतरे अधिकारी

होली के त्योहार को लेकर राजस्थान में सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस मुस्तैद है। फ्लैग मार्च किया जा रहा है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में खास सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। होली और रमजान के कारण प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए भी प्रशासन सड़कों पर है।
उदयपुर में होली पर्व और रमजान के जुमा पर शुक्रवार को खास सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेंसेटिव इलाकों में 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हुड़दंग मचाने और सौहार्द बिगाडऩे वालों पर ड्रोन से नजर रहेगी।
भीलवाड़ा में पुलिस खास तौर पर अलर्ट है। आज सुबह से दोपहर कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। एडिशनल एसपी पारस जैन ने बताया- फील्ड में 1100 जवान तैयात किए गए हैं।

No comments