Breaking News

नि:शुल्क साइकिल मिलने से खिल उठे छात्राओं के चेहरे

श्रीगंगानगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अक्कांवाली में मुख्यमंत्री नि:शुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विधायक जयदीप बिहाणी द्वारा छात्राओं को योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। छात्राओं ने कहा कि साइकिल मिलने से उन्हें स्कूल आने और जाने के लिए अब काफी सुविधा मिलेगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जयदीप बिहाणी, विशिष्ट अतिथि सरपंच हरनीत सिंह, स. गुलाब सिंह, स. गुरविंदर सिंह, स. बलदेव सिंह, पीईईओ विजय शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश मल्होत्रा, जगविंदर सिंह एवं उप प्रधान बृजमोहन यादव थे।

No comments