रेगुलेशन कमेटी की बैठक के दौरान किसानों ने लगाया धरना
श्रीगंगानगर में रेगुलेशन कमेटी की बैठक के दौरान आज पीएस नहर एवं एच नहर के किसानों ने हंगामा किया। सिंचाई अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की तथा धरना लगाया।
इस अवसर पर एच नहर को सोमवार तक लगातार चलाने तथा पीएस नहर के काश्तकारों को पर्याप्त सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिए।
एच नहर के किसानों ने बताया कि गत शुक्रवार से सोमवार तक लगातार उनकी पानी की बारियां पिट गई, इसके कारण फसलें प्रभावित हो रही है। उन्होंने इसकी भरपाई के लिए आज बुधवार को नहर बंद न करके सोमवार सुबह 3 बजे तक लगातार चलाया जाए।
इस अवसर पर एच नहर को सोमवार तक लगातार चलाने तथा पीएस नहर के काश्तकारों को पर्याप्त सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिए।
एच नहर के किसानों ने बताया कि गत शुक्रवार से सोमवार तक लगातार उनकी पानी की बारियां पिट गई, इसके कारण फसलें प्रभावित हो रही है। उन्होंने इसकी भरपाई के लिए आज बुधवार को नहर बंद न करके सोमवार सुबह 3 बजे तक लगातार चलाया जाए।
No comments