खेतरपाल मंदिर में होली मेला शुरू
श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी उदाराम चौक के नजदीक स्थित श्री बाबा खेत्रपालजी प्राचीन मंदिर में आज होली मेला भरा। बाबा खेत्रपाल के समक्ष श्रद्धालुओं ने माथा टेककर मन्नतें मांगी।
मंदिर के बाहर कतार में श्रद्धालु हाथ में ध्वजा, नारियल, प्रसाद लेकर खड़े रहे। मंदिर की पुजारिन कमला देवी ने बताया कि होली मेला फाल्गुन माह की तेरस से पूर्णिमा तक भरेगा। मंदिर में सवामणी चढाने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा। मंदिर को पुष्प मालाओं व रंग-बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया है।
मंदिर के बाहर कतार में श्रद्धालु हाथ में ध्वजा, नारियल, प्रसाद लेकर खड़े रहे। मंदिर की पुजारिन कमला देवी ने बताया कि होली मेला फाल्गुन माह की तेरस से पूर्णिमा तक भरेगा। मंदिर में सवामणी चढाने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा। मंदिर को पुष्प मालाओं व रंग-बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया है।
No comments