कुत्ते को बचाने में स्कॉर्पियो पलटी, 3 की मौत:बारात में जा रहे 6 घायल
डीग में बाइक और कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग बारात में किरावली के गांव सांथा जा रहे थे। हादसा भरतपुर रोड पर आरटीओ ऑफिस के पास गुरुवार शाम करीब 8 बजे हुआ। हादसे में घायलों को राहगीरों की मदद से डीग के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से 4 को भरतपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कलक्टर उत्सव कौशल, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा और एएसपी अकलेश शर्मा राजकीय अस्पताल पहुंचे।
No comments