लेपर्ड के हमले में महिला समेत दो घायल: कोटड़ा गांव में वन विभाग कर रहा है रेस्क्यू
जालोर जिले के कोटड़ा गांव में सोमवार को एक लेपर्ड के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले घटना में, लेपर्ड ने खेत में काम कर रहे बुजुर्ग चेलाराम सरगरा पर हमला किया, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई। हमले के बाद लेपर्ड भाग गया। कुछ ही देर बाद, लेपर्ड गांव के एक अन्य घर में घुसकर महिला लीलावती पर हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे, पैर और पीठ पर गहरी चोटें आईं। गांववासियों ने सूझबूझ दिखाते हुए लेपर्ड को घर में बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। फिलहाल, वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर मकान को घेर लिया है और लेपर्ड के रेस्क्यू का प्रयास जारी है।
No comments