जयपुर की शिवांगी ने 50किमी की रेस में गोल्ड जीता:रास्ते में बैलों का झुंड मिला, रात में सिर पर टॉर्च लगाकर दौड़ीं
जयपुर की शिवांगी ने 50 किलोमीटर की मैराथन की महिला श्रेणी में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने 5 घंटे 14 मिनट में ये रेस पूरी की। इस दौरान उनके रास्ते मेंं बैलों का झुंड भी आ गया, लेकिन शिवांगी नहीं रुकी। गुजरात में यह मैराथन हेल रेस-व्हाइट सैंड इवेंट ने आयोजित की थी।
शिवांगी ने बताया- मैंने पांच घंटे में धोलाविरा से भुज की दूरी तय की। जो 22 मार्च को शुरू होकर 23 मार्च को खत्म हुई। पूरे इवेंट में मैं दूसरे स्थान पर रही। महिला श्रेणी पर प्रथम स्थान हासिल किया। गोल्ड मेडल मिलना बड़ा एचिवमेंट रहा। अगली बार बेहतर करने का प्रयास करूंगी।
शिवांगी ने बताया- मैंने पांच घंटे में धोलाविरा से भुज की दूरी तय की। जो 22 मार्च को शुरू होकर 23 मार्च को खत्म हुई। पूरे इवेंट में मैं दूसरे स्थान पर रही। महिला श्रेणी पर प्रथम स्थान हासिल किया। गोल्ड मेडल मिलना बड़ा एचिवमेंट रहा। अगली बार बेहतर करने का प्रयास करूंगी।
No comments