जयपुर पुलिस ने खाटूश्यामजी मेले में मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
जयपुर के सिंधी कैंप थाना पुलिस ने खाटूश्यामजी मेले में जाने वाले यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग पिछले छह महीनों से सक्रिय थी और वारदात करने के बाद उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में थी। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि यात्रियों के मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए थाना पुलिस को विशेष टास्क दिया गया था। गिरोह के सदस्य सिंधी कैंप के निजी और रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों के मोबाइल चोरी कर रहे थे। पुलिस टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
No comments