Breaking News

हॉर्स राइडिंग एकेडमी संचालक पर जानलेवा हमला कराने का आरोप

श्रीगंगानगर में एक व्यक्ति ने पुलिस थाना जवाहरनगर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2025 को रात करीब 11 बजे सुशील बोबिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
सुशील बोबिया सुरतगढ़ में सेंट्रल जेल के पीछे हॉर्स राइडिंग एकेडमी चलाता है। शिकायत के अनुसार, सुशील ने अपने लोगों को भेजकर कालूवाला ओवरब्रिज के पास धन्ना राम के साथ मारपीट करवाई। हमलावरों में एक व्यक्ति का नाम पारस था और उसके साथ दो अन्य व्यक्ति थे। आरोपी की ओडी कार में सवार होकर आए थे। धन्ना राम ने बताया कि सुशील बोबिया उन्हें लगातार अलग-अलग नंबरों से धमकियां दे रहा है। पीडि़त 29 वर्षीय धन्ना राम चक 22 एजी रावतसर के रहने वाले हैं।
पीडि़त को सुरेंद्र डेंटल कॉलेज करनी मार्ग श्रीगंगानगर के सामने से गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया। मारपीट में धन्ना राम को कई चोटें आईं। उनकी बाईं आंख के ऊपर माथे पर, गर्दन में बाईं तरफ और दोनों पैरों में चोटें लगी हैं।

No comments