Breaking News

भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज कराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

श्रीगंगानगर की नई धानमंडी में एक फर्म मालिक भाजपा नेता पर 6 बीघा काश्त करने वाले किसान से आढ़त के रूप में दिए 2 लाख रुपए पर अवैध रूप से ब्याज व आढ़त लगाकर 23 लाख 50 हजार रुपए मांगने, झूठा इकरारनामा लिखवाने, बैंक पासबुक, हस्ताक्षरित खाली चैक बुक, स्टाम्प आदि के माध्यम से ब्लैकमेल करने व ज़मीन हड़पने का षडयंत्र रचने आदि मामलों में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, किसान आर्मी के संयोजक मनिंद्रसिंह मान, कॉमरेड रविंद्र तरखान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि छोटे छोटे किसानों को अपनी चुंगल में फंसा कर कुछ लोग उनकी बेशकीमती जमीनों को हड़पने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि किसान ओमप्रकाश गोदारा को न्याय नहीं मिला तो हम किसानों का मोर्चा खोलेंगे।
किसान आर्मी के संयोजक मनिंद्रसिंह मान व कॉमरेड रविंद्र तरखान ने कहा कि किसान से किसी भी प्रकार की लूट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। चाहे बैंक लूट करे चाहे सूदखोर व्यापारी। हम लड़ेंगे और आगे रणनीति जल्द ही तैयार की जाएगी।

No comments