डीजे बंद करवाने की बात को लेकर परिवार पर हमले का मामला
श्रीगंगानगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव कालूवाला में विगत 27 फरवरी को डीजे बंद करवाने की बात को लेकर एक परिवार पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में दो सगे भाई हैं।
पुलिस के अनुसार गत दिवस चक 1 एमएल कालूवाला निवासी रूप सिंह मजबी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि पड़ौसी सुखचैन सिंह के घर सौरभ पुत्र कालूराम, साहिल पुत्र सुरजीत, गौरीशंकर, महावीर दोनों पुत्र सतपाल, मदन व अन्य युवक तेल आवाज में डीजे पर भद्दे गाने बजा रहे थे। मेरी पत्नी ने इन्हें डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा था।
पुलिस के अनुसार गत दिवस चक 1 एमएल कालूवाला निवासी रूप सिंह मजबी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि पड़ौसी सुखचैन सिंह के घर सौरभ पुत्र कालूराम, साहिल पुत्र सुरजीत, गौरीशंकर, महावीर दोनों पुत्र सतपाल, मदन व अन्य युवक तेल आवाज में डीजे पर भद्दे गाने बजा रहे थे। मेरी पत्नी ने इन्हें डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा था।
No comments