प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बुधवार को जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा को ज्ञापन सौंपकर समान परीक्षा योजना के तहत शिक्षा विभाग की ओर से लागू किए गए 10 रुपए प्रति विद्यार्थी अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के आदेश को निरस्त करने तथा वर्षों से लंबित आरटीई पुनर्भरण राशि का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि पूर्व में समान परीक्षा योजना के तहत निर्धारित शुल्क पूर्ण रूप से जमा करवा दिया गया था। बावजूद इसके अब पुन: 10 रुपए प्रति विद्यार्थी अतिरिक्त शुल्क जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे निजी विद्यालयों को अनावश्यक रूप से पूरी प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ेगी।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि पूर्व में समान परीक्षा योजना के तहत निर्धारित शुल्क पूर्ण रूप से जमा करवा दिया गया था। बावजूद इसके अब पुन: 10 रुपए प्रति विद्यार्थी अतिरिक्त शुल्क जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे निजी विद्यालयों को अनावश्यक रूप से पूरी प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ेगी।
No comments