Breaking News

थर्मल कॉलोनी में हो रही चोरियों के विरोध में धरना 8 अप्रेल से

सूरतगढ़ थर्मल की आवासीय कॉलोनी में राजस्थान विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन (इंटक) की बैठक प्रदेश महामन्त्री श्याम सुंदर शर्मा अध्यक्षता में इंटक कार्यालय में हुई। बैठक में सभी इंटक पदाधिकारी व सदस्यों ने सूरतगढ़ थर्मल की आवासीय कॉलोनी में लगातार हो रही चोरियों के आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर थर्मल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया।
प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार करने के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन थर्मल प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। सभी इंटक के कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि 7 अप्रेल तक चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो इंटक संगठन के नेतृत्व में 8 अप्रेल 2025 से कॉलोनी के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा।

No comments