विधायक के राम-राम करने पर विधानसभा स्पीकर ने टोका
कोचिंग स्टूडेंट्स की आत्महत्याएं रोकने वाला बिल आज पेश होगा, हंगामे के आसार
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज की कार्यवाही की शुरुआत थोड़ी हंसी और थोड़ी टोकाटाकी से हुई। खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने सवाल पूछने से पहले राम-राम किया तो स्पीकर ने उन्हें टोक दिया और सीधा सवाल पूछने के लिए कहा। इसके बाद डांग ने जैसे ही सवाल नंबर 420 कहा तो सभी विधायकों की हंसी छूट गई।
आज विधानसभा में आज 2 चर्चित बिल लाए जा रहे हैं, जिनमें से एक बिल पास होगा और एक आज रखा जाएगा। कोचिंग सेंटर को रेगुलेट करने के लिए बिल रखा जाएगा।
प्रदेश भर में जमीन से पानी निकालने के लिए मीटर लगाकर पैसा वसूलने और बिना मंजूरी भूजल दोहन पर जेल और जुर्माने के प्रावधान वाला राजस्थान भूजल प्रबंधन प्राधिकरण बिल आज बहस के बाद पारित किया जाएगा। इस दौरान हंगामे के भी आसार हैं।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज की कार्यवाही की शुरुआत थोड़ी हंसी और थोड़ी टोकाटाकी से हुई। खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने सवाल पूछने से पहले राम-राम किया तो स्पीकर ने उन्हें टोक दिया और सीधा सवाल पूछने के लिए कहा। इसके बाद डांग ने जैसे ही सवाल नंबर 420 कहा तो सभी विधायकों की हंसी छूट गई।
आज विधानसभा में आज 2 चर्चित बिल लाए जा रहे हैं, जिनमें से एक बिल पास होगा और एक आज रखा जाएगा। कोचिंग सेंटर को रेगुलेट करने के लिए बिल रखा जाएगा।
प्रदेश भर में जमीन से पानी निकालने के लिए मीटर लगाकर पैसा वसूलने और बिना मंजूरी भूजल दोहन पर जेल और जुर्माने के प्रावधान वाला राजस्थान भूजल प्रबंधन प्राधिकरण बिल आज बहस के बाद पारित किया जाएगा। इस दौरान हंगामे के भी आसार हैं।
No comments