Breaking News

8 मार्च को महिलाओं को मिलेगा मुफ्त सफर का तोहफा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल राजस्थान सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को बड़ी सौगात दी है। 8 मार्च को प्रदेश में सभी महिलाएं और बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इस संबंध में राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि यह सुविधा केवल राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं को मिलेगी। यानी यदि कोई महिला जयपुर से दिल्ली की यात्रा कर रही है, तो उसे राजस्थान की अंतिम सीमा तक यात्रा नि:शुल्क मिलेगी, लेकिन उसके बाद आगे का किराया देना होगा।

No comments