Breaking News

श्रीगंगानगर में होली पर मौसम का बदला मिजाज

श्रीगंगानगर जिले में होली के दिन मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और हल्की बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय पर हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलीं।
पदमपुर क्षेत्र के बींझबायला के ग्रामीण इलाके में 48, 49 एलएनपी के पास बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। गजसिंहपुर और पदमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिले में यह मौसम बदलाव देखा गया।
मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर जिले में 15 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इससे तापमान में गिरावट आ रही है। किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि गेहूं, सरसों और चने की फसलों को नुकसान का खतरा है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, ओलावृष्टि से दानों के खराब होने और पौधों की वृद्धि में रुकावट आ सकती है। गेहूं और सरसों की फसलें इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं।

No comments