Breaking News

समेजा कोठी में नहर पटड़े से 102 ग्राम हेरोइन बरामद

श्रीगंगानगर जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 71 एनपी के समीप नहर पटड़े के पास लावारिस हालत में 102 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। यह हेरोइन राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब्त की।
समेजा कोठी थानाधिकारी कृष्ण कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर हेरोइन को कब्जे में लिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए हो सकती है।
समेजा कोठी पुलिस अब इस मामले में अज्ञात आरोपी की पहचान करने के लिए आस-पास के इलाकों में राहगीरों, आम जनता और मुखबिर तंत्र से पूछताछ कर रही है।

No comments