साढे 27 करोड़ के मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया
श्रीगंगानगर जिला पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यवाहियों के तहत जब्त किए लगभग 27 करोड़ 50 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि सदर थाना अंतर्गत हिंदूमालकोट मार्ग पर गांव कालियां में एक ईंट भट्टे पर मादक पदार्थों को जलकर नष्ट किया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के 109 प्रकरणों में जब्त 940 किलो 282 ग्राम पोस्त, 12 किलो 399 ग्राम गांजा, 359 ग्राम 120 मिलीग्राम स्मैक, 4 किलो 710 ग्राम 108 मिलीग्राम हैरोइन, 10690 नशीली गोलियां और 33 ग्राम मैफेड्रोन को नष्ट किया गया।
कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के 109 प्रकरणों में जब्त 940 किलो 282 ग्राम पोस्त, 12 किलो 399 ग्राम गांजा, 359 ग्राम 120 मिलीग्राम स्मैक, 4 किलो 710 ग्राम 108 मिलीग्राम हैरोइन, 10690 नशीली गोलियां और 33 ग्राम मैफेड्रोन को नष्ट किया गया।
No comments