Breaking News

रोडवेज बस- ट्रेलर भिड़ंत में एक की मौत, 12 घायल

हनुमानगढ़ जिले में भादरा- नोहर मार्ग पर गांव परलीका के पास मंगलवार शाम राजस्थान रोडवेज की बस तथा ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। एक दर्जन बस यात्री घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घायल हनुमानगढ़ के सिविल अस्पताल और सिरसा के एक अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना शाम करीब सवा 5 बजे हुई। रोडवेज की बस भादरा से हनुमानगढ़ आ रही थी। पंजाब नंबर का ट्रक टेलर सामने से आ रहा था। दोनों वाहनों में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।

No comments