Breaking News

माता वैष्णो देवी में चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ व पुलिस के जवान

मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्घालुओं की बढ़ती संख्या एक बार फिर से कटड़ा में चहल-पहल का माहौल बना रही है। हाल ही में 29413 श्रद्धालुओं ने मां के दर पर हाजिरी लगा। कटड़ा से भवन तक की यात्रा में श्रद्धालु अपने प्रियजनों के साथ सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हुए जा रहे हैं।
जिसके चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर बिजली, गर्म पानी और कंबल की उचित व्यवस्था की है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए आपदा प्रबंधन दल और पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है।

No comments