गणगौर की तीज पर होंगे भव्य आयोजन
गणगौर की तीज के उपलक्ष्य में श्रीगंगानगर शहर में इकतीस मार्च को मुख्य आयोजन होगा। इस दिन शहर में गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। शहर में महावीर दल मंदिर परिसर में कार्यक्रम रखा गया। मंदिर समिति पदाधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार परिसर में इकतीस मार्च शाम को महिलाएं गणगौर विसर्जन करेंगी। इसके साथ ही शहर की प्रमुख माहेश्वरी समाज की गणगौर, सेठ लच्छीराम गीदड़ा की गणगौर व दादी बामणी की गणगौर सहित कई अन्य गणगौर यहां पहुंचेंगी।
No comments