Breaking News

चक 3 ई की कॉलोनियों को एक वार्ड में ही रखने की मांग, ज्ञापन सौंपा

श्रीगंगानगर में नगर परिषद परिसीमांकन में चक 3 ई छोटी की कई कॉलोनियों को दूसरे वार्ड में नहीं जोडऩे की मांग को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने आज जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद द्वारा किए जा रहे परिसीमांकन में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा ग्राम पंचायत चक 3 ई छोटी की साधु कॉलोनी, सिद्धू कॉलोनी व सच कंंॉलोनी को राजनैतिक लाभ के कारण किसी दूर के वार्ड में शामिल करवाया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाया जाए।

No comments