स्टाफ को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करें:डॉ. बराड़
हनुमानगढ़ शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को भी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इससे ही हम अपने चिकित्सा संस्थान को और बेहतर बना सकते हैं। यह बात कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. कुलदीप बराड़ ने मंगलवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित मोंगा होटल एण्ड रेस्टोरेंट में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर्स से कहें।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वर्षभर में दी गई स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, एसीएमएचओ डॉ. मनिन्दर सिंह, समस्त बीसीएमओ सहित सीएमएचओ कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वर्षभर में दी गई स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी, एसीएमएचओ डॉ. मनिन्दर सिंह, समस्त बीसीएमओ सहित सीएमएचओ कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments