31,164 किलो सोना जमा होने के बाद मोदी सरकार ने बंद की स्कीम
सरकार ने बाजार की बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के मध्यम अवधि (5-7 वर्ष) और दीर्घकालिक (12-15 वर्ष) सरकारी जमा वाले घटकों को 26 मार्च, 2025 से बंद करने का निर्णय किया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार बैंक अपनी 1 से 3 वर्ष की अल्पकालिक स्वर्ण जमा योजनाओं को जारी रख सकते हैं। सरकार ने नवंबर 2024 तक इस योजना के तहत लगभग 31,164 किलोग्राम सोना जुटाया था। इसके अलावा सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना को भी बंद करने पर विचार कर रही है।
No comments