Breaking News

मौसम अनुकूल रहने से टमाटर की बंपर पैदावार, दो रुपए किलो बिक रहा

राजस्थान, मप्र, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य कई प्रदेशों में इस बार टमाटर की बंपर पैदावार हुई है। इसके चलते किसानों को मंडियों में भाव नहीं मिल रहे हैं। भाव इतने नीचे गिर गए हैं कि लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। भरतपुर में किसानों को 5 रुपए के भाव भी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में बहुत से किसान खड़ी फसल में ही पशुओं को छोड़ रहे हैं तो कुछ ने ट्रैक्टर तक चलवा दिए। उनका कहना है कि मजदूरी भारी पड़ रही है। जबकि मंडी में भाव नहीं मिल रहे। रिटेल में भी पंद्रह से बीस रुपए किलो टमाटर बिक रहा है।

No comments