Breaking News

केंद्र-किसानों के बीच सातवें दौर की वार्ता शुरू

पंधेर बोले- अचानक शंभू-खनौरी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स बढ़ाई; किसान चंडीगढ़ में घुसने से रोके
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर आज 19 मार्च केंद्र और किसानों के बीच चंडीगढ़ में सातवें दौर की वार्ता शुरू हो गई है। किसानों की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर की अगुआई में 28 किसान नेता पहुंचे हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल के अलावा पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा किसानों से बातचीत कर रहे हैं।
उधर, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अचानक पंजाब सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी है। ये बात पंजाब सरकार ही बता सकती है कि ये हमारी सुरक्षा के लिए है या कुछ और इनपुट है। हम सरकार से इस बारे में बातचीत करेंगे। ये बात सरकार को बतानी पड़ेगी।

No comments