Breaking News

हाइकोर्ट का स्टे होने के बावजूद खेत में पुलिया का निर्माण


श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र चक 3 बीएमएम में स्थित कृषि भूमि में पुलिया निर्माण को लेकर हाइकोर्ट का स्टे होने के बावजूद जबरन पुलिया का निर्माण करने व परिवादी से मारपीट करने के आरोप में जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय कुंनणराम कुम्हार ने इस्तगासे में बताया कि चक 3 बीएमएम में मेरी 12 बीघा कृषि भूमि है। खेत पड़ौसी लाचलंद, हुक्माराम, मुखराम मेरी भूमि में जबरन पुलिया का निर्माण करना चाहते हैं।

No comments