गौशाला में सांवरा सेठ के स्वरूप में विराजे गोपाल, चांदी की बांसुरी बजाते नजर आए मुरलीधर
श्रीगंगानगर जिले के गांव 23 जीजी चूनावढ कोठी स्थित जयको श्रीकृष्ण गौशाला परिसर स्थित सांवरा सेठ मंदिर में गुरुवार को देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई। पंजाब से आए कलाकारों ने सांवरिया सेठ सहित सभी देवी देवताओं का भव्य शृंगार किया। सेठों के सेठ सांवरिया सेठ के जयकारे लगाए गए। भगवान कृष्ण यहां सांवरिया सेठ के स्वरूप में मुरलीधर की छवि धारण किए हुए थे। उनके हाथ में चांदी की बांसुरी सुहानी लग रही थी। वहीं सांवरिया सेठ का विशेष तिलक भी किया गया।
मंदिर कार्यकारिणी के अनिल सरावगी ने बताया कि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ थे। मुख्य यजमान नरेश जैन, हर्ष जैन, डॉक्टर ओपी गोयल, डॉक्टर नरेश गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, मधु अग्रवाल, श्री गोपी राम परमेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय गोयल, शकुंतला देवी, चित्त राम बंसल, मंजू बंसल, सुनील सेतिया, पुरुषोत्तम गोयल, अनुज गोयल और किरणदेवी थे।
मंदिर कार्यकारिणी के अनिल सरावगी ने बताया कि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ थे। मुख्य यजमान नरेश जैन, हर्ष जैन, डॉक्टर ओपी गोयल, डॉक्टर नरेश गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, मधु अग्रवाल, श्री गोपी राम परमेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय गोयल, शकुंतला देवी, चित्त राम बंसल, मंजू बंसल, सुनील सेतिया, पुरुषोत्तम गोयल, अनुज गोयल और किरणदेवी थे।
No comments