Breaking News

मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी

युवक से 4.85 लाख रुपए हड़पे, इलेक्ट्रिशियन की पोस्ट पर नौकरी लगवाने की बात कही
सीकर के फतेहपुर सदर थाना इलाके में मर्चेंट नेवी में इलेक्ट्रिशियन की पोस्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक से 4.85 लाख रुपए हड़प लिए गए। लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीकर के फतेहपुर सदर थाने में अशोक कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि उसके जीजा मनोज कुमार घर पर आए हुए थे। इसी दौरान मनोज कुमार के पास उनके गांव के रहने वाले दिनेश कुमार का कॉल आया जिसने कहा कि तुम्हारा साला अशोक आईटीआई का कोर्स किया हुआ है। उसे मर्चेंट नेवी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर नौकरी लगवा दूंगा। जिसने हर महीने 1 लाख रुपए वेतन मिलने की बात कही। इसके बाद दिनेश बाइक लेकर अशोक के घर पर आया और मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.65 लाख रुपए लेकर चला गया और बाकी 2.20 लाख रुपए किस्तों में देने की बात कही। साथ ही अशोक को अपने स्तर पर एक डिप्लोमा करने को कहा।

No comments