Breaking News

पश्चिमी विक्षोभ से हनुमानगढ़ में मौसम बदला

हनुमानगढ़ में शुक्रवार को अचानक मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखा गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले भर में मौसम अचानक बदल गया है, जिसके परिणामस्वरूप कई स्थानों पर हल्की बूंदाबादी और बारिश भी देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले में 13 और 15 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
रबी फसलों जैसे गेहूं, सरसों और चने के लिए यह मौसम बदलना खतरे की घंटी साबित हो सकता है। यदि बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला लगातार जारी रहा, तो इन फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है, जिससे किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

No comments