Breaking News

सरकारी खाद टेस्टिंग लैब में चोरी, मामला दर्ज

श्रीगंगानगर के सिविल लाइंस में स्थित उपनिदेशक कृषि (रसायन) कार्यालय परिसर में सरकारी खाद टेस्टिंग लैब में चोरी होने का मामला कोतवाली में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार अरिहंत जैन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सन्नी पांडे तथा लवी नामक दो युवकों के विरुद्ध विगत 10 मार्च को सुबह लगभग 7 बजे उक्त लैब की छत पर लगे एसी के आउटर को चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अरिहंत जैन ने बताया कि उस दिन कर्मचारी श्रवण कुमार सुबह 7 ऑफिस में आया तो उक्त दो लड़के छत पर लगे एसी के आउटर को चोरी कर रहे थे। श्रवण कुमार ने पकडऩे की कोशिश की तो वे आउटर सहित भाग गए।

No comments