गाड़ी से टक्कर मारने के बाद बेसबॉल के बैंट से पीट कर अधेड़ को घायल किया
श्रीगंगानगर सदर थाना अंतर्गत वैशालीनगर में बुधवार को महेंद्र रामगढिय़ा नामक एक शख्स ने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से एक्टिवा सवार अश्विनी वधवा को टक्कर मारकर घायल कर दिया। फिर महेंद्र और उसकी गाड़ी में सवार रणवीर और विकास ने बेसबॉल और लाठी से अश्विनी वाधवा को और भी घायल कर दिया। अश्विनी वधवा जिला अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने महेंद्र रामगढिय़ा रणवीर और विकास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जांच हवलदार महावीरसिंह को दी गई है।
No comments