नहरी अधिकारियों ने गंग कैनाल का रेगुलेशन सिस्टम तबाह कर दिया, नाराज जल उप समिति के सदस्यों ने इस्तीफे दिए
श्रीगंगानगर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर गंग कैनाल परियोजना क्षेत्र में पेयजल के नाम पर नहरों का वरियताक्रम खराब करने का आरोप लगाते हुए जल वितरण संबंधी उप समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को इस्तीफे दे दिए।
सदस्यों का कहना है कि अधिकारी पेयजल के नाम पर रेगुलेशन को तोड़कर किसानों में विवाद की स्थिति पैदा कर रहे हैं। गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदरसिंह गिल ने आज कलेक्टर डॉ मंजू को इस्तीफा सौंप दिया।
सदस्यों का कहना है कि अधिकारी पेयजल के नाम पर रेगुलेशन को तोड़कर किसानों में विवाद की स्थिति पैदा कर रहे हैं। गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदरसिंह गिल ने आज कलेक्टर डॉ मंजू को इस्तीफा सौंप दिया।
No comments