अजमेर की तारागढ़ पहाड़ी पर लगी आग
अजमेर में शुक्रवार अलसुबह तारागढ़ की पहाड़ी पर आग लग गई। हवा चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग सहित रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसे लेकर रामगंज थाना पुलिस जांच में जुटी है। स्थानीय निवासी रुस्तम ने बताया कि सभी रोजा रखने के लिए उठे थे। रोज पढऩे के बाद जब बाहर देखा तो पहाड़ी पर आग लगी हुई थी। कुछ देर में वन विभाग और रामगंज थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।
No comments