Breaking News

हनुमानगढ़-एसपी ने कुर्सी पर बैठे-बैठे सवाल किया, जज नाराज हुईं और कोस्ट गार्ड बुलाए, दो घंटे हिरासत में रखा

हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक को कोर्ट की अवमानना भारी पड़ी। पहले तो महिला जज ने उन्हें फटकार लगाई, फिर गार्ड बुलाकर 2 घंटे के लिए पुलिस हिरासत में रखा। दरअसल, एसपी अरशद अली को गुरुवार को जयपुर महानगर (प्रथम) कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट से तलब कर बुलाया था। कोर्टरूम में एसपी ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही जज से गिरफ्तारी वारंट से तलब करने का कारण पूछते हुए आपत्ति दर्ज की। जज कल्पना पारीक के टोकने पर भी उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी। इस पर जज ने कोर्टरूम में चालानी गार्ड बुला लिए और एसपी को कस्टडी में लेने के निर्देश दिए।

No comments