धौलपुर में पर्यटन विकास की नई पहल: पुस्तिकाएँ बांटी जाएंगी, सोशल मीडिया पर घोषणा
धौलपुर में श्याम कॉम्पलेक्स में आयोजित एक बैठक में पर्यटन विकास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंजरी फाउंडेशन के संजय शर्मा ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की फोटो सहित जानकारी वाली पुस्तिका तैयार करने का प्रस्ताव दिया, जो स्थानीय स्कूलों में वितरित की जाएगी। एडवोकेट प्रमोद शर्मा ने सोशल मीडिया पर पर्यटन स्थलों के प्रचार का सुझाव दिया। बैठक में फारूकी ने 'मेरा जिला मेरी जिम्मेदारीÓ थीम और निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। भाग लेने वाले नेताओं ने सामूहिक प्रयासों से पर्यटन विकास की संभावना जताई और आम जनता से भी भागीदारी की अपील की।

No comments