कोचिंग स्टूडेंट ने जमकर खेली होली रंग गुलाल लगाए
नीट की परीक्षा नजदीक होने के कारण घर नहीं जा सके स्टूडेंट्स के साथ होली मनाई गई। एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना के अंतर्गत कोटा में नीट की नि:शुल्क कोचिंग कर रहे है। इस योजनान्तर्गत देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी स्कूलों के निर्धन परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की नि:शुल्क तैयारी निजी इंस्टीट्यूट से कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवास व भोजन व्यवस्था भी दी गई है। नया नोहरा स्थित सुपथ कैम्पस में इन विद्यार्थियों के साथ होली खेली गई। कार्यक्रम में 126 विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर सुपथ कैम्पस प्रिंसिपल अमित काबरा ने सभी विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएं दी।
No comments