Breaking News

दस तोला सोना, तीस हजार की नगदी चोरी

श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के वार्ड नम्बर 16 में पूर्व पार्षद कमला गोदारा के घर के निकट एक सूने मकान से लाखों रुपए का सोना व नगदी चोरी हो गई। इस घर में रहने वाला परिवार पंजाब में रिश्तेदारी में गया हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ज्योति नायक व हलदार लखन मीणा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार वार्ड में रहने वाला इन्द्रजीत अपने परिवार के साथ पंजाब गया हुआ था। पड़ौस में रहने वाले उसके भाई ने उसे बीती रात फोन करके बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। इन्द्रजीत आज सुबह अपने घर पहुंचा। इन्द्रजीत ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी मेरे पास आई हुई थी। उसके करीब आठ-दस तोला जेवर घर में रखे हुए थे। घर में तीस हजार रुपए की नगदी रखी हुई थी। वह परिवार सहित पंजाब गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोरों ने सोना व नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के लिए इन्द्रजीत से परिवाद लिया जा रहा है।

No comments