वायदा कारोबार में 40 करोड़ की ठगी मामला: आरोपी को निजी कार में जयपुर लेकर गई थी पुलिस
श्रीगंगानगर में वायदा कारोबार में 40 करोड़ की ठगी के आरोपी पंकज अग्रवाल को जवाहरनगर पुलिस निजी कार में जयपुर लेकर गई थी। हालांकि पहले पुलिस जाब्ता पंकज अग्रवाल को श्रीगंगानगर से बस में लेकर रवाना हुआ था, लेकिन सूरतगढ़ मार्ग पर महियांवाली के निकट पंकज के भाई प्रदीप अग्रवाल ने बस को रूकवा कर पुलिस जाब्ता व पंकज अग्रवाल को अपनी निजी कार में बैठा लिया था। इस जानकारी के साथ जवाहरनगर पुलिस की यह रिपोर्ट अभियोजन अधिकारी ने कोर्ट में प्रस्तुत की थी। कोर्ट पंकज अग्रवाल को अवैध हिरासत में रखने के आरोपों के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पंकज अग्रवाल को जमानत पर रिहा कर दिया था।
कोर्ट में पेश रिपोर्ट के मुताबिक एसओजी जयपुर के अनुसंधान अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार जब पंकज अग्रवाल को पुलिस जाब्ते के साथ प्राइवेट बस में जयपुर के लिए रवाना किया। महियांवाली टोल नाके के निकट कुछ व्यक्ति खड़े थे, जिन्होंने हाथ देकर बस को रूकवा लिया।
कोर्ट में पेश रिपोर्ट के मुताबिक एसओजी जयपुर के अनुसंधान अधिकारी शिवकुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार जब पंकज अग्रवाल को पुलिस जाब्ते के साथ प्राइवेट बस में जयपुर के लिए रवाना किया। महियांवाली टोल नाके के निकट कुछ व्यक्ति खड़े थे, जिन्होंने हाथ देकर बस को रूकवा लिया।
No comments