बाइक पर जाते युवक गिरा,सिर में लगी चोट
श्रीगंगानगर में कोडा चौक के समीप सड़क के एक खड़े ने एक युवक की जान ले ली। कोतवाली पुलिस के मुताबिक निकटवर्ती गांव कालियां पवन नायक अपने भाई रविंद्र के साथ सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे कोडा चौक से कलेक्ट्रेट की तरफ आ रहा था।
बाइक रविंद्र चल रहा था। कोडा चौक से कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाली रोड पर सड़क में खड्डा होने के कारण बाइक उसमें टकरा गया, जिससे पीछे बैठा पवन उछलकर सड़क पर गिरा और सिर में गंभीर चोट लगी। रविंद्र क मामूली चोट लगी। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हुए पवन को जिला अस्पताल ले जाया गया,जिसकी बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
बाइक रविंद्र चल रहा था। कोडा चौक से कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाली रोड पर सड़क में खड्डा होने के कारण बाइक उसमें टकरा गया, जिससे पीछे बैठा पवन उछलकर सड़क पर गिरा और सिर में गंभीर चोट लगी। रविंद्र क मामूली चोट लगी। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हुए पवन को जिला अस्पताल ले जाया गया,जिसकी बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
No comments