Breaking News

बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आए तो अब हो सकेगी री-चैकिंग

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अब परीक्षाओं में री-टोटलिंग के साथ री-चैकिंग का नवाचार भी किया जा रहा है। अभी पायलट प्रोजेक्ट चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर भी खंडवार अब अलग-अलग विशेषज्ञों से बनवाए जाएंगे। इससे पेपरआउट और नकल माफिया पर अंकुश लगेगा। मदन दिलावर मंगलवार को विधान सभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे।

No comments