नरेगा में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध, बांसवाड़ा में रेल की मांग दोहराई
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने संसद में एक बार फिर क्षेत्रीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी योजना में महिलाओं के आंखों की स्क्रीनिंग के तहत हाजिरी सिस्टम हमारी संस्कृति के खिलाफ है। सांसद रोत ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान शून्यकाल में मनरेगा योजना में मेट-कारीगरों का समय पर भुगतान करने की मांग उठाई। सांसद रोत ने कहा कि सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम लागू किया है, जिसमें मेट महिलाओं के चेहरे व आंखों की स्क्रीनिंग से ऑनलाइन हाजिरी ले रही है।
No comments