Breaking News

उदयपुर नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त आईएएस बारहठ को नोटिस

कार्मिक विभाग ने नगर निगम उदयपुर के तत्कालीन आयुक्त रहे आईएएस अधिकारी हिम्मत सिंह बारहठ को नोटिस जारी किया है। उदयपुर की पानेरियों की मादड़ी में स्थित यूडीए (तत्कालीन यूआईटी) की करोड़ों रुपए की जमीन पर पट्टे जारी करने के मामले में यह नोटिस जारी किया गया है। कार्मिक विभाग से शासन सचिव डॉ. के.के. पाठक ने जारी किए नोटिस में पानेरियों की मादड़ी में स्थित यूडीए (तत्कालीन यूआईटी) खसरा नम्बर 1163 जमीन के संबंध में उच्च न्यायालय एसएलपी विचाराधीन होने पर कोई कार्रवाई नहीं करने के लिए लिखा गया था।

No comments