Breaking News

सभी मंडी समितियां लक्ष्य से चल रही है पीछे

श्रीगंगानगर क्षेत्र की सभी कृषि उपज मंडी समितियां अपने मंडी शुल्क के लक्ष्यों से पीछे चल रही हैं। वित्तीय वर्ष की समाप्ति होने वाली है, ऐसे में जयपुर से निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी रोज राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देश दे रहे हैं। कृषि विपणन निदेशक राजेश कुमार चौहान स्वयं नियमित समीक्षा कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कुदरत का साथ नहीं मिलने के कारण निरुत्तर हैं।
चालू वित्तीय वर्ष के लिए क्षेत्र की 12, श्रीगंगानगर अनाज, घड़साना, रावला, श्रीबिजयनगर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, रिडमलसर, जैतसर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, अनपूगढ़, रायसिंहनगर मंडी समितियों को 8088 लाख रुपए का लक्ष्य दिया हुआ है लेकिन फरवरी तक ये मात्र 6583.33 लाख रुपए ही अर्जित कर पाई हैं।
श्रीगंगानगर अनाज फरवरी तक अपने लक्ष्य से करीब 229 लाख रुपए पीछे है, इसी तरह ये 12 मंडी समितियां अपने लक्ष्य से 1504.67 लाख रुपए पीछे चल रही हैं।

No comments