नगरपालिका में हुआ होली स्नेह मिलन का आयोजन
श्रीकरणपुर कस्बे की नगरपालिका में बुधवार को अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इओ संदीप बिश्नोई सहित कर्मचारी, पालिका उपाध्यक्ष अशोक गरूड़ा, पालिका के विधिक सलाहकार एडवोकेट रामदास सोलंकी और मीडिया साथी मौजूद रहे।
इओ ने सभी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों और मीडिया को होली की शुभकामनाएं दी। होली समारोह पर रंग-गुलाल खेलने के साथ इओ डीजे पर नाचे। इओ बिश्नोई ने श्री करणपुर के मीडिया की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
इओ ने सभी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों और मीडिया को होली की शुभकामनाएं दी। होली समारोह पर रंग-गुलाल खेलने के साथ इओ डीजे पर नाचे। इओ बिश्नोई ने श्री करणपुर के मीडिया की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
No comments