राजकीय वृद्धाश्रम शकुन्तला सदन में खेली तिलक होली
श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ रोड पर ख्यालीवाला स्थित राजकीय वृद्धाश्रम शकुन्तला सदन में बुधवार शाम पूज्यश्री के साथ हर्षोल्लास से तिलक होली खेली गई। इलाके के प्रमुख सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों आदि ने मीडिया कोर्डिनेटर के तत्वावधान में हुए इस विशिष्ट आयोजन में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने सदन को सहयोग देने की घोषणा भी की।
नरेंद्र मुंजराल ने गतिविधियों की जानकारी दी। मीडिया कोर्डिनेटर के निदेशक गौतम कुक्कड़ ने सभी का आभार जताया।
नरेंद्र मुंजराल ने गतिविधियों की जानकारी दी। मीडिया कोर्डिनेटर के निदेशक गौतम कुक्कड़ ने सभी का आभार जताया।
No comments