Breaking News

विद्या भारती ने किया हित चिंतक बैठक का आयोजन

श्रीगंगानगर के विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर में हित चिंतक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद थे वहीं अध्यक्षता अमरचंद बोरड़ ने की। बैठक में आदर्श विद्या मंदिर में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता शिव प्रसाद ने कहा कि सन् 2000 के बाद में शिक्षा जगत में विमर्श का संकट आ गया था। बालक की प्रारंभिक शिक्षा हिंदी मातृभाषा में ही होनी चाहिए। कॉन्वेंट स्कूलों ने अभिभावकों को लूटने का काम शुरू कर रखा है। व्यवस्थापक सुरेन्द्र चनाणी ने बताया कि वक्ताओं ने भारत को जानो प्रतियोगिता में भैया-बहनों को भाग दिलाने में दिए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के सम्बन्ध में सारगर्भित विचार व्यक्त किए।  

No comments