घर से लाखों रुपए का सोना-चांदी चोरी
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लिखमीसर में स्थित एक घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए का सोना चांदी चोरी करके ले गये। घर के मालिक सुबह नींद से जागे, तो चोरी का पता चला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि 4 मार्च की सुबह 6 बजे नींद से जागे तो मेरे पास वाले मकान का गेट खुला हुआ था। मैंने मकान में जाकर देखा, तो दो संदूक व आलमारी खुली हुई थी। सामान बिखरा हुआ था। आठ तोला सोना के जेवर चार अगूंठी, 5 मोहर, एक टीका नथ, दो जोड़ी कान की बाली, 6 तोला चांदी की पोजब व दो जोड़ी छोटे बच्चे के कड़े गायब थे। अज्ञात व्यक्ति मेरे से जेवरात चोरी करके ले गये।
पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दी कि 4 मार्च की सुबह 6 बजे नींद से जागे तो मेरे पास वाले मकान का गेट खुला हुआ था। मैंने मकान में जाकर देखा, तो दो संदूक व आलमारी खुली हुई थी। सामान बिखरा हुआ था। आठ तोला सोना के जेवर चार अगूंठी, 5 मोहर, एक टीका नथ, दो जोड़ी कान की बाली, 6 तोला चांदी की पोजब व दो जोड़ी छोटे बच्चे के कड़े गायब थे। अज्ञात व्यक्ति मेरे से जेवरात चोरी करके ले गये।
No comments